विभिन्न दो अलग-अलग दूर्घटनाओं में एक की मौत दो घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 21, 2024
- 304 views
पिलीया की दवा पीने मां के साथ निकली 18 वर्षीय युवती की ट्रेन की चपेट में आने की वजह से हुआ मौत,तो मोटरसाइकिल सवार दो लोग ट्रक की चपेट में आने से हुए गंभीर रूप से घायल
संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)- थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवती की मौत, दो घायल, स्थल, स्वास्थ्य विभाग व थाना प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार। थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा के लालापुर से अपनी मां के साथ पीलिया की दवा पीकर अपने निवास स्थान जाने को तैयार 18 वर्षीय खुशबू कुमारी पिता मुन्ना सिंह रोहतास जिला के अगरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशी ग्राम वासी, रेलवे विभाग की खुली जगह से पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गई, आसपास उपस्थित लोगों द्वारा थाना प्रशासन को सूचना दिया गया। जिसे थाना प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा जांच के क्रम में युवती को मृत पाया गया। थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो सकरी पेट्रोल पंप के समीप उत्तरी लेन में मोटरसाइकिल सवार शंकर सिंह उम्र 55 वर्ष पिता नथुनी सिंह ग्राम- मोहन बिगहा, थाना- डिहरी, जिला- रोहतास एवं रोहतास जिला के सासाराम निवासी रोहित कुमार पिता कैलाश सिंह दोनों मोटरसाइकिल गाड़ी क्रमांक बी आर 24 एम 5315 से कुदरा से अपने घर वापस जा रहे थे जो की ट्रक गाड़ी क्रमांक यूं पी 74 टी 4537 की चपेट में आ गए जिससे कि गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास उपस्थित लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग कर्मियों सहित थाना प्रशासन को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय राजमार्ग कर्मी व थाना प्रशासन द्वारा दोनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज करने के उपरांत समुचित इलाज हेतु ट्रामा सेंटर के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। थाना प्रशासन द्वारा बताया गया कि ट्रक को कब्जे में लिया जा चुका है वहीं मौके से चालक फरार हो गया।
रिपोर्टर