स्ट्रीट लाइट एवं साफ सफाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर डीएम की बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 21, 2024
- 116 views
रोहतास। जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में आज नगर निकायों के अंतर्गत आय-व्यय, विभिन्न कार्यों के निष्पादन, प्रदत नागरिक सुविधाओं, बस स्टैण्ड, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, वेंडिंग जोन, आगामी त्योहारों की तैयारी एवं संचालित विकासात्मक कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त-सह-नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, मेयर, उप मेयर एवं नगर पंचायत व नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश निम्न हैं जिसमें बैठक में नगर निकायों अंतर्गत अधिष्ठापित स्ट्रीट लाईटों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में नगर निगम, सासाराम अंतर्गत अधिष्ठापित कुल 8974 स्ट्रीट लाईटों में 3300 लाईट, नगर परिषद्, डिहरी में 12722 में 10677, नगर परिषद्, नोखा में 2745 में 2404 नगर परिषद्, बिक्रमगंज में 4237 में 2175 नगर पंचायत, नासरीगंज में 1105 लाईट में 692, नगर पंचायत, कोआथ में 1150 लाईट में 787 एवं नगर पंचायत, कोचस में 1769 लाईट में 220 लाईट में क्रियाशील पाये गये। निर्देश दिया गया है कि त्योहारों से पूर्व सभी अक्रियाशील लाईटों को क्रियाशील कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि इस कार्य में कोई भी वेंडर लापरवाही या विलंब करे तो इसके हेतु नगर निकाय वैकल्पिक व्यवस्था के प्रावधानों के साथ कार्यों को पूर्ण कराएं।
सभी नगर निकाय बस स्टैण्ड एवं वेंडिंग जोन बनाए जाने हेतु एक महीने के अंदर जमीन चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्र में बस स्टैण्ड एवं ऑटो स्टैण्ड आस-पास ही बनाए जाएं ताकि आम नागरिकों को आने-जाने में कठिनाई ना हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि नगर निकाय अंतर्गत सभी वार्डों, बाजारों, हाटों इत्यादि क्षेत्र में कचरा उठाव एवं साफ-सफाई का कार्य निरंतर होता रहे। इसके लिए कहीं से भी शिकायत प्राप्त ना हों। नगर निकाय अंतर्गत डंपिंग-यार्ड हेतु एक महीने के अंदर जमीन चिन्ह्ति करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाये।नगर निकायों अंतर्गत बाजारों, हाटों, बस स्टैण्ड इत्यादि स्थानों पर महिलाओं हेतु शौचालय का निर्माण कराया जाए। नगर निकाय अंतर्गत अवस्थित जल-संरचनाओं, छठ घाटों को त्योहार पूर्व साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें। यह ध्यान रखा जाए कि जिन जल-संरचानाओं में मूर्ति विसर्जन का कार्य हो वहां पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो। इसके लिए आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग की जाए।
रिपोर्टर