
पुलिस द्वारा छापामारी कर चुलाई, जावा महुआ शराब बरामद, किया गया विनष्ट
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 23, 2024
- 266 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार
बक्सर सदर- जिले में शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है इसी दौरान पुलिस ने इटाढी थाना क्षेत्र के मुसहरी में गुप्त सूचना पर छापा मारी किया गया जहां से लगभग 285 लीटर अर्ध निर्मित कच्ची शराब सड़ा गला गूड़ तथा जावा महुआ को बरामद किया गया।
वहीं जानकारी देते हुए सर्किल इंस्पेक्टर संजय सिंह उर्फ सिंघम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बक्सर के निर्देश पर जिले भर में शराब के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। जिले में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए प्रशासन लगातार छापेमारी कर रहा है। इसी क्रम में मुसहरी के पास अर्धनिर्मित देसी शराब बरामद किया गया जिसे वरिय पदाधिकारी के निर्देश पर वहीं विनष्ट कर दिया गया। इस संबंध में इटाढी़ थाना में एफआईआर दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्टर