
जीविका के विभिन्न योजनाओं का चेक डीएम ने सौपा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 07, 2024
- 182 views
रोहतास।जिलाधिकारी रोहतास उदिता सिंह के द्वारा ‘जीविका’ अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुको को योजना की राशि के हस्तांतरण का कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के उपरांत आयोजित किया गया जिसमे, सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत अब तक 4187 परिवारों को जीविकोपार्जन गतिविधियों हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गई है, एवं इन परिवारों को प्रशिक्षित कर सूक्ष्म व्यवसाय,गव्य,बकरी,एवं कृषि सम्बन्धी गतिविधियों से जोड़ा गया है| इस क्रम में आगे बढ़ते हुए 776 परिवारों के बीच में 1.69 करोड़ रुपये की राशी का हस्तांतरण किया जाना है |जीविका अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि,बिहार सरकार के द्वारा जीविका परियोजना के माध्यम से स्वरोजगार- को बढ़ने हेतु सामुदायिक निवेश निधि की राशि स्वयं सहायता समूहों से जुडी जीविका दीदियों के लिए उपलब्ध करवाई जाती है |वर्तमान में सामुदायिक निवेश निधि के अंतर्गत प्रत्येक समूह को 30000 रुपये की राशि परिक्रामी निधि के रूप में तथा एक लाख रुपए की राशि आरंभिक पंजीकरण निधि के रूप में उपलब्ध करवाई जाती है| प्रस्तावित कार्यक्रम में जीविका अंतर्गत 1762 स्वयं सहायता समूहों हेतु 7.89 करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण सामुदायिक निवेश निधि के अंतर्गत किया जाना है |
जीविका अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण ,जीविका अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को बैंक से सम्बद्ध करते हुए बैंक ऋण के रूप में पूंजी उपलब्ध करवाई जाती है| इस पूंजी का उपयोग समूह से जुडी महिला सदस्यों के द्वारा विभिन्न तरह के स्वरोजगार हेतु उपयोग किया जाता है | प्रस्तावित कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया के द्वारा 444 समूहों को 16.87 करोड़ रूपए का ऋण वितरण किया जाना है |
इस अवसर पर जिला उपविकास आयुक्त,जिला परियोजना प्रबंधक(जीविका),जिला नोडल-सतत जीविकोपार्जन योजना,प्रबंधक सूक्ष्म वित्त,एवं जीविका दीदियाँ मौजूद रहीं|
रिपोर्टर