
आरपीएफ एवं जीआरपी ने एक मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 07, 2024
- 151 views
रोहतास। जिला के आरपीएफ डेहरी ऑन सोन के सहायक उप निरीक्षक स्वर्णेन्द्र पाण्डेय,प्रधान आरक्षी असुफुद्दीन सिद्धिकी,प्रधान आरक्षी राम बिलास,अपराध नियंत्रण एवं खोजी दल के प्रधान आरक्षी विश्वजीत कुमार एवं राजकीय रेल थाना डेहरी ऑन सोन के गृहरक्षक विश्वनाथ पंडित की टीम संयुक्त रूप से आपराधिक गतिविधि निगरानी और ट्रेनों को सुरक्षित पास कराने में व्यस्त थे। इसी दौरान उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 02/03 पर एक व्यक्ति को संदिग्धावस्था में पकड़ा जिससे पूछने पर उसने अपना नाम एवं पता नाम-सद्दाम हुसैन , उम्र लगभग-22 वर्ष, पुत्र-अब्बास मंसूरी , निवासी-राजपुर , थाना-राजपुर ,जिला-रोहतास (बिहार) बताया।जिसकी तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से दो अदद मोबाइल फोन एक ओप्पो कंपनी एवं एक आइटेल कंपनी का बरामद हुआ।पूछने पर उसने स्वीकार किया कि वह दोनों मोबाइल यात्रियों से चोरी किया है । बाद मौके के सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई वास्ते दोनो मोबाइल सहित उक्त व्यक्ति को रेल थाना डेहरी ऑन सोन को सुपुर्द किया गया l जहाँ से उसे रेलवे कोर्ट गया सोमवार को भेज दिया गया है l
रिपोर्टर