कल्याण डोम्बिवली- अवैध निर्माण के संदर्भ में मनपा से मुख्यमंत्री, राज्यपाल सभी को दी सूचना- अब्बास घड़ियाली

कल्याण : अखिल भारतीय हिंदी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्बास घड़ियाली ने मनपा के साथ साथ राज्य के सभी विभागों को कल्याण डोम्बिवली में अवैध निर्माण से संबंधित शिकायत से अवगत करा दिया है। पिछले एक साल से निरंतर मनपा के संबंधित अधिकारियों को पत्र देकर उन्हें कार्यवाही के लिए निवेदन कर रहे हैं।

उनके अनुसार कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र के सभी प्रभाग क्षेत्रों में ( 1 से 10 )प्रभाग क्षेत्रों में किये गए अवैध निर्माण कार्यों  के विरुद्ध में मैं अब्बास जकियुध्दीन घडियाली, राष्ट्रीय अध्यक्ष,  अखिल भारतीय हिन्दी पत्रकार संघ ने जो कुछ भी शिकायतें की हैं उन सभी अवैध निर्माण कार्यों पर रविवार, दिनांक.16 दिसंबर 2018 तक निष्कासन की कार्रवाई कर संपूर्ण अवैध निर्माण कार्य जमीन दोस्त कर सभी अवैध बांधकाम धारकों पर M.R.T.P. ACT के तहत आपराधिक मामले दर्ज नहीं किये  गए तो, अन्यथा नाईलाज इस कृत्य के विरुद्ध निषेधार्थ मैं अकेला सोमवार, दिनांक.17 दिसंबर 2018 से हर रोज कार्यालयीन समय में सुबह 10-30 बजे से शाम 5-30 बजे तक तब तक जब तक मैंने अवैध निर्माण कार्यों के विरुद्ध में जो कुछ भी शिकायतें की हैं उन सभी अवैध निर्माण कार्यों पर निष्कासन की कार्रवाई संपूर्ण अवैध निर्माण कार्य जमीन दोस्त नहीं किया जाता हैं एवं सभी अवैध बांधकाम धारकों पर M.R.T.P. ACT के तहत आपराधिक मामले दर्ज नहीं किये  जाते हैं तब तक अनिश्चित काल तक महापालिका आयुक्त कार्यालय के दालान के बाहर एक तरफ साईड में किसी को भी तकलीफ नहीं होगी इस तरह बैठुंगा,  इस संबंध में मैंने दिनांक .26 नवम्बर 2018 के रोज एक निवेदन पत्र देकर 1, मा.महापालिका  आयुक्त, कडोंमपा, कल्याण. 2, मा.उप-आयुक्त व नियंत्रक, कडोंमपा, कल्याण.3,मा.उप-आयुक्त ( सा.प्र.), कडोंमपा, कल्याण. 4, मा.उप-आयुक्त.( सुरक्षा ) कडोंमपा, कल्याण. 5, मा.उप-आयुक्त ( विधि ),कडोंमपा, कल्याण. 6,मा.सहायक संचालक नगर रचना, कडोंमपा, कल्याण. 7,मा.नगररचनाकार (कल्याण विभाग ) कडोंमपा, कल्याण. 8,मा.नगररचनाकार ( डोंबिवली विभाग )कडोंमपा, कल्याण .9,मा.प्रभाग क्षेत्र अधिकारी  ( 1 से 10 ), सभी प्रभाग क्षेत्र कार्यालय, कडोंमपा, कल्याण. 10,मा.अपर पुलिस आयुक्त, पूर्व प्रादेशिक विभाग, कल्याण. 11,मा.पुलिस उप-आयुक्त, परिमंडल -3.कल्याण. 12,मा.सहायक पुलिस आयुक्त, कल्याण विभाग, कल्याण. 13,मा.वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, बाजारपेठ पुलिस स्टेशन, कल्याण. 14,मा.मुख्य न्यायाधीश, मुंबई उच्च न्यायालय, मुंबई. 15,मा.राज्यपाल, महाराष्ट्र राज्य, मुंबई. 16,मा.मुख्य मंत्री, महाराष्ट्र राज्य, मुंबई. 17,मा.मुख्य सचिव, महाराष्ट्र शासन, मुंबई. 18.मा.लोक-आयुक्त, महाराष्ट्र राज्य, मुंबई. इन सभी को  सूचित किया हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट