
अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जप्त दो गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 10, 2024
- 189 views
अपराधियों द्वारा ट्रैक्टर ले जाने के क्रम में रोकने का भी किया गया था कोशिश
कुदरा(कैमूर)- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के सकरी गांव से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को किया गया जप्त दो गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि, दिनांक 09. 10. 2024 को गुप्त सूचना प्रदान हुआ कि बालू तस्करों द्वारा अवैध रूप से बालू खनन कर बिक्री का कारोबार किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु दलबल के साथ स्थल पर पहुंचने पर अवैध बालू लदे हुए दो ट्रैक्टरों को चालक छोड़कर फरार हो गए ट्रैक्टर को जप्त किया गया जप्त ट्रैक्टर को लाने के क्रम में 8 से 10 की संख्या में विरोध करते हुए लोगों द्वारा हो हंगामा कर सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश किया गया, जहां थाना अध्यक्ष के द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए प्रशासन बल के साथ अंततः अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जप्त किया गया। एक ट्रैक्टर जब नाली में फंस तो जेसीबी मशीन की सहायता से निकाल कर थाना लाया गया।
जप्त एक ट्रैक्टर पर करीब 125 सीएफटी एवं दूसरे ट्रैक्टर पर लगभग 100 सीएफटी बालू लदा हुआ पाया गया है। इस संबंध में कुदरा थाना कांड संख्या 373/24 दिनांक -09.10.2024 धारा 191(2)/190/132/115(2)/352/351(2)/303(2)/317(2) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है। गिरफ्तार थाना क्षेत्र के सकरी ग्राम वासी रंजन यादव उर्फ टिटू पिता स्वर्गीय राधा यादव व जिला के लोहरा थाना क्षेत्र के पचमाउ ग्राम वासी योगेन्द्र कुमार पिता राम लायक उरांव को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
रिपोर्टर