जिले में दुर्गा पूजा के महाअष्टमी को लेकर प्रशासन सतर्क

जिला संवाददाता संदिप कुमार 

जगह-जगह पंडाल का हो रहा है निरीक्षण


अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अग्निशमन विभाग कर रहा है लगातार निरीक्षण


पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम जगह-जगह कर रही है निरीक्षण


कैमूर- जिले में महाअष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।हर एक पूजा पंडाल पर श्रद्धालुओं और उपासकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम हर एक पंडाल का निरीक्षण कर रही है।अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है।कहीं कोई आग की दुर्घटना ना घटे,इसके लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस है। हर एक पूजा पंडाल का फायर सेफ्टी ऑडिट कराया गया है। 


जिला नियंत्रण कक्ष से सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति ली गई है,सभी चिन्हित स्थानों पर मुस्तैद हैं।प्रत्येक घंटे सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी से खैरियत प्रतिवेदन लिया जा रहा है।अभी तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से पुजा अर्चना चल रहा है।

पुलिस अफवाह फैलाने वालों के लिए पर कड़ी चेतावनी जारी किया है। सोशल मीडिया सहित किसी भी अन्य माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।जिला नियंत्रण कक्ष इसके लिए सतर्क एवं चौकस है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट