अष्टमी के दिन प्राचीन मां दुर्गा मंदिर में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने टेका माथा

रामपुर संवाददाता सूचित पांडे 

रामपुर (कैमूर)- रामपुर प्रखंड के तराॅव के प्राचीन मां दुर्गा मंदिर में अष्टमी के दिन सैकड़ो श्रद्धालुओं ने टेका माथा आपको बता दे की लोगों का मानना है कि यहां पर जो भी श्रद्धालु आते हैं उनका मन्नत पूरा होता है यह मंदिर करीब हजारों साल पुराना है एक तरफ मां मुंडेश्वरी तो दूसरी तरफ मां दुर्गा की चर्चा इस जिले में लगातार होती रहती है यहां पर दर्शन करने प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं| लेकिन यहां पर सरकार और अधिकारी दोनों का इस पर ध्यान नहीं है करीब 100 मीटर की दूरी कच्ची रोड के दूरी तय कर लोग यहां प्रदर्शन करने आते हैं लेकिन किसी भी मंत्री और अधिकारी का इस पर ध्यान नहीं देते है| कमेटी के सदस्य सुजीत कुमार ओम प्रकाश कुमार एवं सुभाष कुमार सहित कई लोग मां के दरबार में 24 घंटा मौजूद रहते हैं|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट