
धू-धू कर जला रावण अधर्म पर हुई धर्म की विजय
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 14, 2024
- 156 views
रोहतास। न्याय की अन्याय पर, सदाचार की दुराचार पर, धर्म की अधर्म पर, गर्व की अहंकार पर, अच्छाई की बुराई पर, सत्य की असत्य पर और अंधकार पर उजाले की विजय के प्रतीक विजयदशमी का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
डेहरी नगर क्षेत्र के ऐतिहासिक पडा़व मै ऊँ शिव शक्ति मंदिर व जय श्री राम अखाड़ा समिति 12 पत्थर द्वारा रावण वध किया गया आयोजन
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा डेहरी डालमियानगर सह महर्षि मेंही ध्यान योग आश्रम के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला के अध्यक्षता में रखा गया। पिछले कुछ वर्षों से डेहरी पडा़व मैदान में रावण वध नहीं होने के कारण लोग डालमियानगर पहुंचते थे लेकिन इस बार पड़ाव मैदान में रावण वध का कार्यक्रम रखा गया था इसलिए लोगों में काफी उत्साह था इसलिए विजयदशमी के दिन शाम ढलते ही शहर एवं आसपास गांव के लोग अपने पूरे परिवार के साथ रावण वध स्थल पर पहुंचने लगे देखते ही देखते रावण वध के ऐतिहासिक पडा़व मैदान हजारों हजार लोगों से खचाखच भर गया। रावण वध के स्थल पर कमेटी द्वारा चारों तरफ से दूधिया रोशनी की व्यवस्था की गई थी ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो वहीं प्रशासन द्वारा दंडकारी ज्सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार डीएसपी श्वेता कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरमा कुमारी नगर थाना अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार खुद कमान संभाले हुए थे पडा़व मैदान के चारों तरफ सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। संध्या होते ही शुभ मुहूर्त में शहर भ्रमण कर राम लक्ष्मण और हनुमान की सेवा रावण वध स्थल जब पहुंचा तो लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया पूरा वातावरण जय श्री राम के जय घोष से गूंज उठा उसके बाद मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला ने विधवा हा पूजा याचना किया इसके बाद राम द्वारा रावण वध किया गया। इस मौके पर मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का त्यौहार दशहरा है। सत्य कवि पराजित नहीं होता इसलिए हर व्यक्ति को सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां पर आए और रावण वध का कार्यक्रम देख सभी आने वाले परिवार को आभार हैं
उन्होंने प्रशासन को भी धन्यवाद दिया कि इतना शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा का पर्व और रावण वध का कार्यक्रम बीता उन्होंने कहा कि रावण वध आयोजन कमेटी भी धन्यवाद का पात्र हैं जिन्होंने इतना सुंदर व्यवस्था किया। इस मौके पर डेहरी डालमिया नगर अध्यक्ष शशि कुमारी ,पूर्व विधायक प्रदीप कुमार, जोशी ज्योति रश्मि रावण वध आयोजन कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता अधिवक्ता उमाशंकर पांडे कुंवर सिंह संजय गुप्ता संत शर्मा अर्जुन केसरी सरवन कुमार अटल विजय कुमार सोनी बंटी पटेल, रॉकी गुप्ता, गोविंद झुनझुनवाला वेद शर्मा रावण वध कमेटी के सदस्य राजेश गुप्ता रिशु गुप्ता राजू प्रजापति सूरज कुमार साहू सनी सिंह सोनू सिंह नीरज सिंह काका सिंह प्रमोद पासवान कर सिंह बाली गुप्ता पिंटू चंद्रवंशी सोनू कुमार अशोक यादव जितेंद्र शाह राजन चौधरी अन्य मौजूद थे।
रिपोर्टर