रामगढ़ में जन सुराज का जोरदार अभियान: जनता से जुड़ाव और विकास का दृढ़ संकल्प

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--उपचुनाव के मद्देनजर जन सुराज पार्टी रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज के कार्यकर्ता लगातार स्थानीय जनता को संगठन का संस्थापक सदस्य बना रहे हैं। साथ ही जनता को जन सुराज के उद्देश्यों और चुनाव चिन्ह की जानकारी भी दी जा रही है। हर उम्र और वर्ग के लोग जन सुराज का हिस्सा बन रहे हैं, जिससे स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि जनता बदलाव की ओर कदम बढ़ा रही है।

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा भी सक्रिय रूप से क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।  कुशवाहा ने जनता को आश्वस्त किया है कि यदि आगामी उपचुनाव में जन सुराज को जनता का समर्थन मिलता है, तो वे अपने कार्यकाल में रामगढ़ के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट