नाबालिक बालक को किया चाइल्ड लाइन सासाराम को सुपुर्द

रोहतास।निरीक्षक प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल, डेहरी ऑन सोन श्री राम विलास राम के नेतृत्व में भीड़ प्रबंधन हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के अधिकारी एवं स्टाफ प्लेटफार्म संख्या दो तीन पर तैनात थे। इसी क्रम में एक अज्ञात बालक उम्र लगभग 15 वर्ष को संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म संख्या दो पर देखा गया । इसी बीच गाड़ी संख्या 02877 प्लेटफार्म नंबर 02 पर आई जिसमें उक्त बालक चढ़ गया जिसके बाद संदेह होने पर जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि मैं भटक गया हूं तथा बनारस जा रहा हूं बाद उसे गाड़ी से उतार कर सुरक्षित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कार्यालय डेहरी ऑन सोन में लाया गया तथा फिर से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम गोलू कुमार उम्र करीब 15 वर्ष पिता उमेश कुमार राम ग्राम सुजानपुर पोस्ट बडीहा थाना इंद्रपुरी जिला रोहतास (बिहार) बताया एवं बताया कि मैं स्कूल नहीं जा रहा था इसी वजह से मेरी मां द्वारा मुझे डांटा गया जिस कारण मैं घर छोड़कर भाग रहा था तथा अपने परिवार का एक मोबाइल नंबर बताया जिस पर संपर्क किया गया तो बच्चे का सत्यापन उसके बताएं अनुसार सही हुआ।बाद इसकी सूचना 1098 पर चाइल्ड हेल्पलाइन रोहतास को दी गई। सूचना पाकर चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम से केश वर्कर ज्योति कुमारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन आई जिनके द्वारा उक्त बालक का काउंसलिंग करने के उपरांत सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर एवं फोटोग्राफी कर केश वर्कर ज्योति कुमारी को अग्रिम कार्रवाई हेतु सही सलामत सुपुर्द किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट