
जदुय के पुर्व बिधायक सुमित कुमार जिलाध्यक्ष रावत के दुख में हुए शामिल
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Dec 13, 2018
- 504 views
बिहार से लालु कुमार यादव कीं रिपोर्ट
बिहार ।। जमुई प्रखंड के मंझवे पंचायत के डोमनपुरा ग्राम निवासी जमुई जिला युवा जदयू के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन सिंह रावत की बड़ी मां का निधन बोकारो में हो गया था। उनका पार्थिव शरीर उनके गांव डोमनपुरा लाया गया, अँगक्षेत्र के जनप्रिय JDU नेता सुमित कुमार सिंह उनके घर जाकर परिजनों से मिलकर पवन की बड़ी मां के पार्थिव पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम प्रणाम किया,साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए। मौके पर उन्होने कहा कि समाज-परिवार के बड़े-बुजुर्ग अनमोल, अमूल्य निधि होते हैं। उनके गुजर जाने के बाद अहसास होता है कि उनका अनुभवजन्य ज्ञान कितना बहुमूल्य था। कई विधाएं, ज्ञान, कौशल, गुण तो बुजुर्गों के साथ ही विलुप्त हो रहे हैं। मेरी संवेदनाएं पवन और उनके परिजनों के साथ है।इस अवसर पर जमुई जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र यादव सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण जन मौजूद थे ।
रिपोर्टर