किसानों को बिग बी का बड़ा तोहफा

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ये घोषणा की है कि वह भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों की विधवाओं और कर्ज में डूबे देश के किसानों के विकास के लिए आर्थिक मदद करेंगे। इसके लिए वो कुल 2 करोड़ की रकम डोनेट करने वाले हैं। इस राशि में से 1 करोड़ रुपये वह शहीद हुए सैनिकों के परिवार के लिए और 1 करोड़ रुपये उन किसानों के लिए देंगे जो कर्ज के बोझ के तले दबे हैं।

इससे पहले भी बिग बी पोलियो निवारण, टीवी निरोधक अभियान और स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा रह चुके हैं। अमिताभ अक्सर इस तरह के सामाजिक बदलाव लाने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा बनते रहते हैं।खबरों के मुताबिक उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर एक टीम का गठन किया है जो इस बात का ध्यान रखेगी कि जो पैसा दिया जा रहा है वह सही व्यक्तियों तक पहुंच सके। अमिताभ बच्चन के ऐसा करने के पीछे यह कारण भी है कि वह चाहते हैं कि उनह चाहते हैं कि उनके द्वारा किया गया यह काम और भी लोगों तक पहुंचे और वह भी इस तरह का योगदान कर एक सशक्त भारत का निर्माण कर सकें।अमिताभ बच्चन का मानना है कि किसान और जवान समाज के बहुत महत्वपूर्ण अंग हैं। हमें भारत पर गर्व होना चाहिए और इन लोगों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। इसके पहले भी अमिताभ बच्चन आंध्र प्रदेश और विदर्भ के किसानों को उनका कर्ज लौटाने में मदद कर चुके हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन की तरफ से इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट