307 किलो 43 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गावती पुलिस ने शुक्रवार दिन 3:00 बजे थाना क्षेत्र के गोराई गांव से 307 किलो 43 ग्राम  गांजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार । प्राप्त खबरों के मुताबिक पुलिस को जैसे ही सूचना मिली की ग्राम गोरार हाई स्कूल के बगल में श्यामलाल बिंद पिता राम जी बिंद ग्राम सरियांव के मकान में भारी मात्रा में गांजा रखा हुआ है। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल पदाधिकारी सदानंद कुमार दुर्गावती के साथ गठित टीम को लेकर हाटा पथ पर गोरार हाई स्कूल के बगल में बने श्यामलाल बिंद के मकान पर जा पहुंची और मकान का तलाशी लेना प्रारंभ किया। तलाशी के क्रम में मकान के अंदर बने तहखाने में जब पुलिस पहुंची तो भारी मात्रा में बोड़े और छोटे पैक्टो में पैक गांजा पाया । जहां से पुलिस ने सभी पैकटो को वाहन में लोड कर थाने वापस लौटी। साथ में मकान पर उपस्थित गांजे के व्यवसायी श्याम लाल बिंद पिता रामजी बिंद को गिरफ्तार कर लिया। संपूर्ण गांजे के पैकेट को जब वजन किया गया तो कुल 3 क्विंटल 7 किलो 43 ग्राम गांजा पाया गया। देर शाम पुलिस थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोहनियां अनुमंडल के एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि इसके साथ-साथ और कौन लोग हैं इस व्यवसाय में लगे हुए या इसका कोई अपराधिक इतिहास भी है इन सब का पता जांच के बाद ही चलेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट