
प्रदूषण को रोकने के लिए किया गया जिला स्तरीय बैठक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 22, 2024
- 164 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रदूषण को रोकने के लिए जिला स्तरीय बैठक की गई जिसमें डीएफओ,डीटीओ, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। विभिन्न श्रोतों से होने वाले प्रदूषण के कारकों की पहचान और उसके संभावित उपाय पर चर्चा की गई। शहर में अत्यधिक संख्या में बढ़ते हुए ई-रिक्शा तथा उससे होने वाले ट्रेफिक व्यवधान पर चिंता व्यक्त की गई तथा रूट का निर्धारण कर नियंत्रित संख्या में ई रिक्शा चलाने पर सहमति हुई। जिले में जिस क्षेत्र में सबसे अधिक प्रदूषण पाए जाते हैं, वहां पॉल्यूशन हॉटस्पॉट की पहचान करने तथा उसके संभावित उपाय पर विमर्श हुआ। जिला पदाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क पर आने जाने वाले वाहनों की नियमित जांच कर अधिक मात्रा में पॉल्यूशन उत्पन्न करने वाले वाहनों पर नियमानुसार फाइन लगाने की कार्रवाई करें। उन्होंने प्रदूषण बढ़ने की स्थिति में सड़क पर पानी का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया।उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया कि खेतों में पराली जलाने वाले किसानों की पहचान करें तथा उन्हें सभी योजनाओं से वंचित कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई करें। उन्होंने जिले के किसानों से भी आग्रह किया कि वे खेतों में पराली न जलाएं ,इससे जहां एक तरफ प्रदूषण फैलता है वहीं दूसरी तरफ खेतों के लाभदायक जीवाणु और कीटाणु भी नष्ट हो जाते हैं।
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को शहर के सड़कों को भीड़ भाड़ से मुक्त करने तथा ट्रैफिक की सुनियोजित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।शहर को जाम से बचने के लिए माइक्रो प्लान बनाने का आदेश दिया गया।
रिपोर्टर