राज्य स्वास्थ्य समिति की जांच टीम ने उप स्वास्थ्य केंद्र नौहटृटा का किया जांच

संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)-- रामपुर प्रखंड अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र नौहट्टा में शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य समिति पटना से आई हुई दो सदस्यिय टीम के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित कार्यालय में उपस्थित हर प्रकार के अभिलेख, मरीज के लिए व्यवस्था, रखरखाव आदि का बारीकी से जांच किया गया। साथ ही ऑफिस में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी सी एच ओ शुभम सागर, ए एन एम, के साथ-साथ आशा कर्मियों  से भी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां ली गई। वही पंजी संधारण में कुछ कमी मिलने पर सुधार करने का सलाह भी दिया गया। मौके पर पीएसी प्रभारी डॉक्टर रमेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक जे एन सिंह,सी एच ओ शुभम सागर, ए एन एम प्रिया कुमारी सहित सुरक्षा गार्ड, आशा कर्मी, एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट