16 लाख रुपए के गांजा के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार बेटा फरार

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर -- 23 नवंबर 2024 शनिवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि भभुआ वार्ड नंबर 3 निवासी कृष्ण गुप्ता के पुत्र सतीश कुमार के घर में काफी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है। जिसको गाड़ी से कही ले जाकर बेचने के फिराक में है। सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेत्तृत में छापामारी दल का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा दण्डाधिकारी अंकित कुमार, सहायक टाउन प्लानिंग सुपरवाईजर, नगर परिषद भभुआ के उपस्थिति में सतीश कुमार  के घर पर छापामारी किया गया तो छापामारी के क्रम में सतीश कुमार के घर एंव खड़ी ब्रेजा कार  से कुल 82 कि०ग्रा० गाँजा जैसा मादक प्रदार्थ, जिसका बजार मुल्य करीब 16 लाख रूपया है, एंव अन्य समान भी बरामद किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए भभुआं एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुआ था की वार्ड नंबर 3 में कृष्ण कुमार के घर पर गांजा रखा हुआ है जिसे गाड़ी से ले जाकर बेचने के फिराक में है जिस पर कार्रवाई करते हुए छापामारी करते हुए उसके घर से अलग-अलग दो कमरे से 17 बंडल गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ एवं 

एक ब्लू रंग का ब्रेजा कार के डिक्की के अंदर रखा एक उजला रंग का प्लास्टिक के बोड़ा में रखा हुआ 05 बंडल गांजा जैसा पदार्थ बरामद हुआ। साथ ही  तराजू, बटखारा, तराजू स्टैण्ड एक वन प्ल्स कम्पनी का एन्ड्रॉयड मोबाईल तथा एक हिरो कम्पनी का ब्लू रंग का कीपैड मोबाईल बरामद हुआ।

बाप बेटे और मां मिलकर अवैध गांजा का कारोबार करते थे। पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है बेटा फरार होने में कामयाब रहा जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है। गिरफ्‌तार एंव फरार अभियुक्तो का अपराधिक इतिहास का पता लगया जा रहा है। गिरफ्तार व्यक्ति भभुआं वार्ड नंबर 3 निवासी स्व० नाथ साह का पुत्र कृष्ण गुप्ता एवं उनकी पत्नी चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीरामपुर गांव निवासी पूर्णमासी शाह की पत्नी यशोदा देवी है। वही फरार अभियुक्त भभुआ वार्ड नंबर 03 निवासी कृष्ण गुप्ता का पुत्र सतीश कुमार है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट