जात-पात धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने किया मतदान अशोक कुमार सिंह

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट

दुर्गावती (कैमूर)-- रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव के नतीजे आने के बाद कर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई लोग एक दूसरे से गले मिलकर अबीर और गुलाल लगाने के बाद मिठाइयां बाट कर जीत का जश्न मनाया। मतगणना हाल से जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद अशोक कुमार सिंह सीधे दुर्गावती के लिए प्रस्थान किया जहां पहुंचकर दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। दुर्गावती बाजार में बाजार वासियों के साथ-साथ ग्रामीण जनता भी काफी संख्या में इकट्ठी थी जहां लोगों ने अपने चहेते नेता को फूल माला पहनकर स्वागत किया। अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मेरे कंधे पर जो जिम्मेदारी आप लोगों ने दिया है उसको मैं बखूबी निभाऊंगा और जो काम 4 साल से रुके थे उसे आगे बढ़ने का काम करूंगा। यह जीत मेरी नहीं आप सब की है आप सबके प्यार और दुलार का नतीजा रहा है जिसके लिए मैं आप लोगों का आभारी रहूंगा। जब भी आप लोगों को जरूरत हो मैं आपकी सेवा के लिए तैयार हूं। जनता के साथ-साथ यह जीत यजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और तमाम एनडीए के कार्यकर्ताओं की है। दुर्गावती के बाद अशोक कुमार सिंह का काफिला चेहरिया बाजार नुआंव बाजार देवहलिया बाजार होते हुए रामगढ़ के लिए निकल गया। बीच रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ता बाजे गाजे के साथ फूल माला लेकर अपने चहेते नेता के लिए खड़े दिखाई दे रहे थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट