
उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोड़ी में नेहरू युवा केंद्र कैमूर के माध्यम से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 24, 2024
- 280 views
संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट की रिपोर्ट
भगवानपुर{कैमूर}-- आज दिनांक 23 नवंबर 2024 को नेहरू युवा केंद्र,कैमूर के माध्यम से कौमी एकता सप्ताह अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय,टोड़ी (भगवानपुर) के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के खेल-कूद कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया द्वारा की गई | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरीय पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी,भगवानपुर श्रेया कुमारी जी उपस्थिति रही | विशिष्ट अतिथि के रूप में तक्षशीला ऐक्डमी की प्रधानाध्यापिका साम्भवी सुभा और स्वास्थ्य विभाग के पूर्व पर्यवेक्षक त्रियोगी नारायण सिंह एवं मीडिया प्रभारी-गोल्डेन पान्डेय, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दरोगा साह, विद्यालय के अध्यक्ष मोहम्मद सर्फुद्दीन अंसारी,वरीष्ठ शिक्षक दिनेश सिंह उपस्थित रहे | खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत वालीबॉल प्रतियोगिता-उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़ी बनाम टोड़ी गांव के बीच आयोजित किया गया। जिसमें उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़ी,भगवानपुर के कप्तान बसारत अंसारी, चन्दन शर्मा, साहेब आलम,सादिक, कृष्णा कुमार, शुभम कुमार, नीतीश कुमार,पंकज कुमार पांडेय,की टीम विजेता और टोड़ी गांव के कप्तान मोहम्मद जब्बार अली ,मनीर अंसारी,सईद अहमद,फसारत हुसैन,अनमोल कुमार की टीम उप- विजेता रही। टोड़ी विद्यालय क़े छात्र-छात्राओं को अन्डर -17 और अन्डर-14 बालक और बालिका के बीच कबड्डी मैच आयोजित किया गया। जिसमें अन्डर-17 बालक विजेता और अन्डर -14 बालक उप - विजेता रहा। बालिका में अन्डर-14 विजेता और अन्डर-17 की टीम उप -विजेता रही। बालिका वालीबॉल में अन्डर-14 की टीम विजेता और अन्डर -17 की टीम उप-विजेता रही। कक्षा- पहला,दुसरा और तीसरा के छात्र-छात्राओं के द्वारा फ्रॉग जम्प दौड़ कराया गया। एवं चौथे और पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के द्वारा कुर्सी दौड़ कराया गया।जिसमें सभी प्रथम और द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण-पत्र व शील्ड दे कर एवं फूलों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस खेल के मुख्य निर्णायक के रूप में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक उमेश प्रसाद और स्कोरर प्रीतम कुमार और मो. हामिद राईन के द्वारा निष्पक्ष रूप से खेल को कराने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। कार्यक्रम में शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक उमेश प्रसाद, विकेन्द्र सिंह,प्रीतम कुमार,दिलीप कुमार राम,राम नगिना पाल,मो.हामिद राईन,मो.इरसारद अंसारी,संजीव कुमार, सुनील प्रसाद,पुनम कुमारी,आरती कुमारी,रिंकी कुमारी,मंजू सिंह,अंकिता कुमारी,दिपीका पान्डेय,अनुपमा पटेल के साथ- साथ समस्त शिक्षकगण और अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर