
रमेशचंद्र चौबे चौथी बार बने पैक्स अध्यक्ष
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 28, 2024
- 108 views
रोहतास। जिले के तिलोखर पैक्स अध्यक्ष पद पर चौथी बार निर्वाचित हुए।रमेश चंद्र चौबे।जो वर्तमान में सहकारिता जगत के कई पदों पर आसीन हैं।स्टेट कोपरेटिव बैंक पटना,कृभको के निदेशक,नेपस्कोब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सासाराम भभुआ सेंट्रल कोपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद पर लगातार तीन बार से विजई होते आ रहे है।
रिपोर्टर