
आशा पहुंचे सिविल सर्जन के पास
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 29, 2024
- 185 views
रोहतास। जिला भर से पहुंचे आशा कार्यकर्ताओं ने सासाराम सिविल सर्जन कार्यालय के पास धरने प्रदर्शन करते हुए अपनी पांच सूत्री मांगों को रखा।
जिला भर से पहुंचे आशा ने बताया कि पंद्रह माह पूर्व मिले लिखित आश्वासन के बावजूद अभी तक पच्चीस सौ रुपए मानदेय नहीं दिए जा रहे हैं।जिसको तुरंत दिलाने की मांग की गई। एवं सभी प्रकार के आनलाइन कार्यों से दूर रखने की बात कहते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। उन्होंने ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाना के बावजूद अभी पेमेंट नहीं किया गया। जबकि सतर बर्ष से अधिक उम्र के लोगों को घर घर घुमकर पांच रुपए पर उनके दरवाजे पर बनाया जाना है। जबकि बीस कार्ड बनाने पर सौ रुपए मिलेंगे। जिसमें पुरे दिन लग जाएंगे।
वहीं बिना किसी ट्रेंनिंग के आभा एप से सर्वै कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिसमें पूरे जिले के आशा शामिल थी। जिन्होंने धरना प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों को सिविल सर्जन के पास रखीं।
रिपोर्टर