
हाड़ कंपा देने वाली ठंड में बेघरों को मिलेगा सुरक्षित आसरा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 30, 2024
- 60 views
रोहतास। ठंड के दस्तक के साथ ही लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. ठंड के मौसम में खासकर बेघरों और जरूरतमंदों अधिक कठिनाईयाें का सामना करना पड़ता है. गिरते तापमान के बीच, उनकी सुरक्षा के लिए सासाराम नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. कचहरी मोड़ के पास ऑडिटोरियम में एक अस्थायी आश्रयालय तैयार किया गया है ।
यहां 30 बेड की व्यवस्था की गई है, जिनमें से 30 बेड की व्यवस्था की गई है. इसमें महिलाओं के लिए भी बेड आरक्षित है. यह आश्रयालय उन लोगों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना है, जिनके पास ठंड की कड़ाकेदार रातों में सिर छिपाने की जगह नहीं है ।
28 फरवरी तक संचालित होता रहेगा आश्रयालय
इस सुविधा का लाभ बाहर से आने वाले मजदूरों और गरीबों को भी मिलेगा, जो ठंड के मौसम में रुकने की जगह ढूंढ रहे हैं. खास बात यह है कि यह आश्रयालय 28 फरवरी 2025 तक पूरी तरह निःशुल्क रहेगा. यह प्रयास उन बेघरों और श्रमिकों के लिए राहत का संदेश लेकर आया है, जो ठिठुरती सर्द रातों में आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. नगर निगम का यह कदम उनकी जिंदगी में एक नई उम्मीद जगाता है. उप मेयर प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि यह आश्रयालय उन सभी गरीब और बाहर से आने वाले लोगों के लिए बनाया गया है, जिनके पास ठंड से बचने का कोई ठिकाना नहीं है ।
आश्रालय में 30 बेड की है व्यवस्था।उन्होंने बताया कि इस आश्रयालय में 20 बेड पुरुषों और 10 बेड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। आश्रयालय में लगभग सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है. इसके अलावा, आने वाले समय में जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, आवश्यकता के अनुसार अन्य सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी. साथ ही, वहां रुकने वाले लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सासाराम नगर निगम का यह प्रयास ना केवल ठंड के मौसम में बेघरों और जरूरतमंदों को राहत प्रदान करेगा, बल्कि सामाजिक सहयोग और समर्पण का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करेगा।
रिपोर्टर