स्वर्गीय आनंद भूषण पांडेय जी का सातवां पुण्यतिथि भभुआं के लीक्ष्वी भवन में मनाया गया

संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट 

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

भभुआं(कैमूर)-- जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्वि भवन में पूर्व विधायक  स्वर्गीयआनंद भूषण पांडेय जी का सातवां पुण्यतिथि मनाया गया । जिसके नेतृत्वकर्ता भभुआं विधानसभा की पूर्व विधायका रिंकी रानी पांडेय थी । सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल संचालनकर्ता कृष्णा जायसवाल , रहे। सभा के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी से बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष सिंह और जदयू से बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो . जामा खां  दोनों लोग मौजूद रहे । साथ ही  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पूर्व खनन मंत्री ब्रजकिशोर बिन्द , रामगढ़ विधायक अशोक सिंह, पूर्व विधायक निरंजन राम, रजद से पूर्व मंत्री पंचायती राज विभाग मुरारी प्रसाद गौतम, दूरदर्शी पत्रकार प्रसून मिश्रा, पूर्व विधायक भारत बिन्द, परशुराम तिवारी, हीरालाल यादव, अनिल कुमार कुशवाहा, अर्पित तिवारी, उमेश तिवारी, रीना सिंह, ज्योति कुमारी, लक्ष्मीकांत तिवारी,  बहुजन समाज पार्टी के नेता मुन्ना पांडेय साथ ही भारी संख्या में उपस्थित स्वर्गीयआनंद भूषण पाण्डेय के चाहने वाले सभी लोगों ने पूर्व विधायक आनंद भूषण पांडे जी के पहले चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए पुण्यतिथि मनाएं । साथ ही पांच के माध्यम से सर्वदलीय नेता गण अपनी अपनी भाषा में स्वर्गीय आनंद भूषण पांडे जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए परशुराम तिवारी ने कहा कि मंटू पांडे जी कहां करते थे कि समाज के लिए अगर हम कुछ करेंगे तो समाज हमारे लिए जरूर सोचेगा और कुछ करेगा । भारतीय जनता पार्टी के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता मंगल पांडे पिछले श्रद्धांजलि सभा में  कहा था कि मंटू पांडे जी का स्मृति लगाया जाएगा तो वहीं पर अगला श्रद्धांजलि सभा मनाया जाएगा हम इस बात को दोहराते हुए कहते हैं की अगले बार आठवां पुण्यतिथि मंटू पांडे जी की स्मृति के नीचे ही मनाया जाएगा । वहीं पर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खा ने अपनी भाषा में मंटू पांडे जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहे की बहुत ही थोड़े समय में उन्होंने सबको एक सिख देकर गए जिस काम में आदमी तन मन धन लगन से कार्य करेगा तो सफलता खुद आकर तुम चुमेगी । यानी आपका परिश्रम ही आपकी सफलता है । साथी अभी कहें की हम मंटू भाई के साथ रहे हैं और उनके पद चिन्हों पर चले हैं और जिस तरह उन्हें सफलता मिली ठीक उसी तरह हमें भी सफलता मिली । जो हमें आज आपके बीच में सेवा करने का मौका मिला । यह कहते हुए मंटू पांडे जी को नमन किये और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा का समापन किये । भभुआ विधानसभा से पूर्व विधायिका रिंकी रानी पांडेय अपने पति स्वर्गीय आनंद भूषण पांडेय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके आंखों में आंसू छलक पड़े । उसी नाम आंखों के साथ उन्होंने कहा कि हमें और हमारे बच्चों को छोड़कर हमारे पति चले गए , उन सबको संभालने के साथ-साथ जनता के आशीर्वाद से विधानसभा भी संभालने का मौका मिला । जिसको हम बखूबी संभाल पाए आप सबके आशीर्वाद से और आगे आपका आशीर्वाद हमें मिले यही आग्रह  है हमारा । यह भी कहा कि आप लोगों ने इस सभा में पहुंचकर जो समय दिया है उसके लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं और साथ ही आप सभी को हृदय से प्रणाम करती हूं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट