मृतक राहुल वर्मा का शव लेकर थाने के सामने बैठे परिवारजन, गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़े थे परिजन


तलेन । तलेन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बनापुरा  निवासी राहुल वर्मा पिता गणपत वर्मा उम्र 25 वर्ष की आज गुरुवार को  इलाज के दौरान शुजालपुर अस्पताल में मौत हो गई।वही मृतक की मौत के बाद परिजनों ने शव को रात्रि 8:00 बजे तलेन थाने लाकर थाने के बाहर   शव को रखकर   आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे ।परिवारजन का आरोप है कि गांव की ही सतीश पाटीदार, अर्जुन पाटीदार द्वारा  मजदूरी नहीं करने के कारण मृतक के साथ के मंगलवार को मारपीट की गई थी। इस मारपीट के कारण आज राहुल की मौत हो गई। वही मृतक के परिवारजनों ने थाने में भी मृतक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाए हैं।


वही मामले को लेकर तलेन थाना प्रभारी रामवीर  सिंह परिहार का कहना है कि

3 तारीख को दोपहर में पाटीदार समाज के लोग  रिपोर्ट करने आए थे।की बनापुरा का राहुल वर्मा दारू पीके पूरे गांव में गदर कर रहा है लोगों को गाली बक रहा है। लोगों को परेशान कर रहा है ऐसा आवेदन दिया था जिसमें 6 7 लोगों के हस्ताक्षर थे। उसके बाद राहुल जिसकी आज मौत हो गई। उसने ही  100 डायल बुलाई थी गांव में। 100 डायल उसको लेकर आई थी साथ में उसका बड़ा भाई भी आया था।  राहुल नशे में था उसका तत्काल मेडिकल कराया गया था। उसके पैर में एड़ी में चोट थी। थाने में दोनों पक्ष बैठे हुए थे आपस में बातचीत हुई थी पाटीदार समाज को उसने  लिख कर दिया था दारू पीकर इस प्रकार की गलती हो गई है भविष्य में नहीं करेंगे मैं माफी चाहता हूं। ऐसे लिख कर दिया था तो पाटीदार समाज ने भी लिख कर दिया था कि इस खिलाफ कोई कार्रवाई ना की जाए समझौता होने के बाद दोनों पक्ष अपने घर चले गए आज सवेरे (गुरुवार ) पता चला था की उसको पेट में दर्द हुआ था उसको इकलेरा  अस्पताल ले गए वहां से डॉक्टर ने कहा तो शुजालपुर ले गए जहां उसकी मृत्यु हो गई। शुजालपुर में मर्ग कायम हुआ है वहीं पर पोस्टमार्टम हुआ है। मर्ग डायरी आने के पश्चात पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात जो भी जांच में तथ्य पायें  जाएंगे  उसके अनुसार  कार्रवाई की जाएगी। थाने में मारपीट करने के आरोप को लेकर थाना प्रभारी कहना है कि, मारपीट करने के आरोप झूठे हैं किसने मारपीट नहीं की।

वही मृतक के बड़े भाई ने मीडिया के सामने मंगलवार को  दोनों पक्षों में हुए समझौता की बात  भी कबूल की है।

जानकारी के अनुसार रात्रि 12:  30 बजे के आसपास   परिवारजन मृतक के शव को लेकर चले गए।







रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट