वाराणसी के रिंग रोड फेज 2 का निर्माण कार्य को किसानों ने रोका

वाराणसी से मुस्ताक आलम की रिपोर्ट

वाराणसी ।। वाराणसी में हो रहे रिंग रोड फेज 2 के निर्माण को किसानों ने रोक दिया किसानों का कहना था कि सरकार हमारे जमीन को अधिग्रहण करके उचित मुआवजा नहीं दे रहे हैं और प्रशासन हमारी जमीन को जबरदस्ती अधिग्रहित कर रही है किसानों की मांग थी कि अभी उपजिलाधिकारी राजा तालाब के दिशा निर्देश पर रिंग रोड की जो चौड़ाई थी 7 मीटर राजा तालाब तहसीलदार तू जिलाधिकारी महोदय के सामने उस का सीमांकन किया गया था लेकिन जेसीबी मौके पर पहुंचकर 80 मीटर रोड को चौड़ा कर रही है जब किसानों ने जेसीबी देखा तो मौके पर पहुंचकर किसान छोटे लाल यादव के नेतृत्व में गांव के लगभग 25 किसान उचित मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे विरोध प्रदर्शन देख कर जेसीबी चालक अपना जेसीबी लेकर मौके से फरार हो गया विरोध करने वालों में कुरौना गांव सभा के प्रेमचंद यादव माता प्रसाद मोहाल यादव सुरेश कुमार मीना देवी नगीना शकुंतला देवी समेत कई किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और काम के निर्माण को रोक रहे थे 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट