डीएम ने की परिवहन हथलन की बैठक


रोहतास।जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास की अध्यक्षता में, उनके कार्यालय कक्ष में बिहार राज्य खाद एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड, रोहतास के खदान परिवहन  से संबंधित कार्य संपादन हेतु निविदा  NIT  संख्या -1029,दिनांक 10.07.2024 के आलोक में परिवहन हाथलान सह आपूर्ति अभिकर्ताओं के नियुक्ति हेतु, समिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें समिति के सभी पदाधिकारीयो एवं सभी निवेदादाताओं/प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया गया।

तकनीकी भाग में सफल निविदादाताओं को वित्तीय भाग में शामिल होने के निमित्त, परिवहन समिति की अगली बैठक में शामिल होने हेतु निर्देशित किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट