
शराब के नशे में सनकी पिता ने अपने पुत्र की हत्या, हुआ फरार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 20, 2024
- 94 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार
मामले की छानबीन में पहुंचे भभुआं डीएसपी तलाशी के दौरान मिला चाकू मृतक की हत्या करने के बाद आरोपी फरार
कैमूर- भभुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत अखलासपुर पेट्रोल टंकी के पीछे नहर के समीप शराब के नशे में एक पिता ने अपने हि पुत्र की धारदार चाकू से गला रेतकर एवं बाई तरफ की आंख निकाल कर हत्या कर दी। हत्या की जानकारी जैसे ही कैमूर पुलिस को मिला मौके पर पहुंचे एसडीपीओ शिव शंकर कुमार मामले की छानबीन करते हुए बताया की जानकारी मिला कि अखालसपुर पेट्रोल पंप के पश्चिम एक पिता ने शराब के नशे में अपने पुत्र की हत्या कर दी है