लाल बाबा सरकार के 18वाॅ निर्वाण दिवस पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा का किया गया आयोजन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 20, 2024
- 12 views
बक्सर- सती घाट बक्सर अवस्थित लाल बाबा आश्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य गोविन्दाचार्य आचार्य पूर्व डीजीपी बिहार श्री गुप्तेश्वर महाराज जी के मुखारविन्द से पूज्य लाल बाबा सरकार के 18वाॅ निर्वाण दिवस पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा का 20 दिसंबर को तृतीय दिन महाराज जी बोले कथा का जो व्यापार करता है उसका कभी भला नहीं होता है और जो भगवान श्री राम जी के श्रद्धा पूर्वक पूर्ण रूप से भक्ति भाव को सुमिरन करते हुए कथा कहते हैं उनका और जो भक्त कथा सुनते हैं उन सभी का कल्याण होता है, ईश्वर का प्रमाण वेद है वेद के एक एक मंत्र में ईश्वर बसा है ईश्वर को नही मानने वाला नास्तिक नहीं होता है जो वेद को नहीं मानता है वो नास्तिक होता है, कथा 18 दिसम्बर से दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक रोजाना होता है जिसका समापन 27 दिसम्बर को भव्य भंडारे के साथ होगा। लाल बाबा आश्रम के महंत श्री सुरेन्द्र जी महाराज के सान्निध्य में सैकड़ो भक्तगण कथा का भरपूर आस्था एवं विश्वास के साथ आनंद लिए कथा व्यास चिंताहरण जी महाराज,पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला, शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रदीप राय जी,जदयू नेता आजाद सिंह राठौड़ जी,नीरज सिंह,जितेन्द्र कुमार सिंह,बबलू तिवारी,गुरु जी गणेश उपाध्याय,मनोज वर्मा,पुना बाबा,लल्लू वर्मा, रंजीत राय, राकेश वर्मा, रतन शर्मा,ललन शर्मा,राजू वर्मा,छोटू उपाध्याय,जिउत साधु, शशिभूषण पांडे,सुगंध जी, मनोज वर्मा,बिमलेंद्र पांडे,,अनिरुद्ध तिवारी,शिव जी चौधरी, सुरेन्द्र वर्मा ,रणधीर श्रीवास्तव,जोधा यादव,सभी भक्त मौजूद रहे।
रिपोर्टर