
जिला अधिवक्ता संघ भभुआं के द्वारा अधिवक्ता स्व० बनारसी तिवारी के पत्नी को दिया गया एक लाख रुपए का चेक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 27, 2024
- 121 views
कैमूर- 27 दिसंबर 2024 को साढे 11 बजे दिन में अधिवक्ता स्वर्गीय बनारसी तिवारी भभुआ वार्ड नंबर 19 तिवारी टोला थाना भभुआ जिला कैमूर उनके आवास पर जाकर जिला अधिवक्ता संघ कैमूर भभुआ के महासचिव मंटू पाण्डेय ने उनके पत्नी राजकुमारी देवी को ₹100000 रुपया का मूल चेक संघ से आर्थिक सहयोग के रूप में प्रदान किया महासचिव मंटू पाण्डेय ने बताया कि स्वर्गीय बनारसी तिवारी अधिवक्ता का निधन 21 नवंबर 2024 को लिवर कैंसर हो जाने के कारण उनके आवास पर दिन में तिन बजे हो गया था वह जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर में 2005 में सदस्य बने थे वह नियमित वकालत करते थे उनके पत्नी को अधिवक्ता की मृत्युप्रांत ₹100000 का संघ से आर्थिक सहयोग दिया गया।
रिपोर्टर