
72 वीं मोइनुलहक ट्राफी टुर्नामेंट को लेकर बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 04, 2025
- 97 views
रोहतास। जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारीयों का संत पॉल स्कूल के उमा ऑडिटोरियम में संघ के अध्यक्ष श्री एस पी वर्मा के अध्यक्षता में बैठक आहूत हुआ। जिसमें बिहार फुटबॉल संघ के तत्वाधान में 8/1/25 से न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित होने वाली 72 वीं बिहार राज्य मोइनुल हक ट्रॉफी टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर विचार विमर्श हुआ । जिसका आयोजक रोहतास जिला फुटबाल संघ है । यह टूर्नामेंट 8/ 1 /25 से लेकर 12 /1/25 तक 5 दिन तक चलेगा। जिसमें बिहार का पांच जिला रोहतास, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद अरवल की टीम भाग लेगी ।सभी टीमें एक दूसरे से लीग खेलेगी। पहला मैच 11.00 बजे अपराह्न से और दूसरा मैच 2.30 बजे पूर्वाहन से शुरू होगा। प्रतिदिन दो मैच होगा ।सभी टीम के खिलाड़ियों के ठहरने खाने का उतम व्यवस्था किया गया है। साथ ही न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम के फुटबॉल ग्राउंड को सुसज्जित किया जा रहा है जिससे खिलाड़ियों को खेलने में कोई असुविधा न हो। जिसमें रोहतास जिला फुटबाल संघ के सचिव नौशाद आलम कोषाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, संरक्षक एनाम अहमद, उपाध्यक्ष आफताब आलम, सहायक सचिव उपेंद्र कुमार यादव, आदिल इमाम, उपेंद्र कुमार, अंतिम कुमार शामिल थे।
रिपोर्टर