
कल्याण में 500 के लिए बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jan 08, 2025
- 140 views
कल्याण : कल्याण में एक नाबालिक लड़की का बलात्कार कर उसकी हत्या किए जाने की घटना में अभी कोई फैसला ही नही हुआ था तबसे कल्याण पश्चिम में एक मामूली विवाद में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
यह घटना बुधवार रात रोहिदास वाडा इलाके में हुई। नईम खान नामक व्यक्ति को अपने शर्ट की जेब से 500 रुपये गायब मिले। उसे शक हुआ कि ये पैसे उसके छोटे भाई सलीम खान ने लिए होंगे। इसी बात पर दोनों भाइयों के बीच जोरदार झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान उनकी मां ने हस्तक्षेप कर नईम को 500 रुपये देने की बात कही और अपने बेटों से झगड़ा न करने की अपील की, लेकिन गुस्से में सलीम ने धारदार हथियार से अपने छोटे भाई नईम पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नईम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सलीम फरार हो गया। हालांकि, बाजारपेठ पुलिस ने उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया। इस हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी सलीम खान को हिरासत में लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्टर