
कल्याण में तेज हवाओं और बारिश से हादसा – अनधिकृत होर्डिंग गिरने से कार क्षतिग्रस्त
- Rohit R. Shukla, Journalist
- May 06, 2025
- 385 views
कल्याण : मंगलवार शाम को आए तेज हवाओं और बारिश के चलते कल्याण पूर्व स्थित एक व्यस्त इलाके में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 'राज बिल्डर्स' नामक एक निर्माण कंपनी द्वारा लगाया गया एक विशाल और अनधिकृत होर्डिंग तेज हवाओं के झोंकों में नियंत्रण से बाहर होकर एक खड़ी कार पर जा गिरा।
घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन खड़ी कार को नुकसान पहुंचा है। चश्मदीदों के अनुसार अचानक तेज हवा चली और कुछ ही सेकंड में यह भारी होर्डिंग झुकता हुआ सीधे कार पर आ गिरा। उस समय कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे जान-माल की बड़ी हानि टल गई।
विराट हिन्दू शक्ति के पदाधिकारी हर्षल साल्वी ने बताया कि यह होर्डिंग बिना किसी वैध अनुमति के लगाया गया था और इसकी मजबूती भी संदेह के घेरे में थी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और होर्डिंग को हटाने का कार्य शुरू किया।
महानगरपालिका अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अनधिकृत होर्डिंग्स के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाया जाएगा और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कार मालिक ने राज बिल्डर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्षतिपूर्ति की मांग की है।
इस घटना ने शहर में अवैध विज्ञापन होर्डिंग्स और उनकी सुरक्षा को लेकर फिर एक बार सवाल खड़े कर दिए हैं। शिवसेना शहर प्रमुख (उभावि) सीपी मिश्रा ने प्रशासन से अपील की है कि बारिश के मौसम को देखते हुए ऐसे ढांचों की गहन जांच की जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को टाला जा सके और शहर में लगे अवैध होर्डिंग पर कार्यवाई की जाए ।
रिपोर्टर