राजद का जिलास्तरीय बैठक संपन्न


रोहतास। जिला राष्ट्रीय जनता दल बैठक आज दिनांक 13 एक 2025 दिन सोमवार को कुशवाहा सभा भवन सासाराम में संपन्न हुआ इसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद श्री अभय कुशवाहा जी एवं विधायक विजय कुमार मंडल जी अनीता चौधरी जी फतेह बहादुर सिंह जी राजेश गुप्ता जी एवं अशोक पांडे जी (विधानपरिषद)ने भी भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर जी ने किया वहीं संचालन प्रधान महासचिव श्री राजीव रंजन ने किया 21 जनवरी 2025 को माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के बिहार संवाद यात्रा के क्रम में सासाराम में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए जिला भर के सभी प्रखंड अध्यक्ष नगर अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष एवं जिला के प्रबुद्ध साथियों के साथ बैठक आहूत की गई थी जिसमें माई -बहन सम्मान योजना 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की के साथ-साथ वृद्धा पेंशन को सम्मानजनक राशि 2500 तक देने की घोषणा माननीय प्रतिपक्ष नेता श्री तेजस्वी यादव जी ने करके निराशा बिहार को एक आशा की किरण दिखाई है अपने 17 महीने के उपमुख्यमंत्री के रूप में किए गए कार्यों से लोगों की जो अपेक्षाएं उनसे बनी है आम जनमानस आने वाले विधानसभा चुनाव में एक कुशल निर्भीक मजबूत मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव को देख रहा है यह उद्बोधन माननीय सांसद श्री अभय कुशवाहा जी ने अपने उद्बोधन में किया ।माननीय विधायक विजय कुमार मंडल जी ने कहा की बिहार की जो दुर्गति भाजपा जदयू शासन में हुआ है उसे जब-जब हम लोगों ने सरकार में रहकर सुधारने बनाने का काम अल्प समय में किया ।एवं पूर्व में भी लालू प्रसाद जी के शासन में विकास के लिए नये जिला प्रखंड तथा विश्व विद्यालय का निर्माण किया लेकिन देश भर के सामंतियों की कुटिल चाल ने उस सरकार को चलने नहीं दिया इसका सीधा-सीधा दोषी कोई है वह भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही है श्री नीतीश कुमार जी समय के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से दुर्बल हो गए हैं जितना जल्दी हो सके बिहार के हित में इनको बिहार से मुक्त करना होगा । पूरे देश में तेजस्वी यादव ने मां बहन योजना का उपहार देने की बात कही है निश्चित रूप से बिहार नहीं बल्कि देश भर के माता बहनों का सम्मान हुआ है अपने उद्बोधन में माननीया विधायिका अनीता देवी ने कहा महिलाओं के बारे में सम्मान का यह काम आजादी के बाद कोई नेता ने किया उसका नाम स्वर्ण अक्षर में लिखा जाएगा वह है तेजस्वी यादव । बैठक में राज्य परिषद सदस्य सर्वजीत सिंघ खालसा अधिवक्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।राजकिशोर यादव नथुनी पासवान रंगलाल डोम डॉक्टर प्रोफेसर सरोज गुप्ता प्रदेश महासचिव जितेंद्र नटराज सचिव शिवंत कुशवाहा युवा जिलाध्यक्ष जय शंकर शर्मा महासचिव सह मुखिया शंकर कुशवाहा विजय महतो सलाम बेग तौकीर आलम मकसूद आलम जिला अध्यक्ष पंचायती राज पर प्रकोष्ठ सीमा यादव जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सत्यजीत यादव विश्वविद्यालय अध्यक्ष अशोक भारद्वाज विकास यादव विधासागर ,रामप्रवेश कुशवाहा श्याम लाल यादव धनंजय मुखिया वीरेंद्र गुप्ता प्रमोद गुप्ताb जयशंकर शर्मा मुखिया जिला महासचिव विजय यादव युवा महासचिव विजेता गुप्ता महासचिव विजेता गुप्ता महासचिव दीपक यादव विनोद यादव प्रियांशु यादव मनोज उपाध्याय मदन मुखिया हरे राम मिथिलेश यादव विमल सिंह रानी मुखर्जी शबनम खातून मालती कुशवाहा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट