पुरखों की धरती को आदिवासी समाज ने किया नमन, मिट्टी को ले गए अपने घर
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 14, 2025
- 4 views
रोहतास। जिले के रोहतासगढ़ परिसर में दो दिवसीय हडगड़ी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमें पड़ोसी देश नेपाल ,भूटान, राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बंगाल, झारखंड, मणिपुर, त्रिपुरा सहित कई राज्यों से लोग आकर अपने पुरखों की धरती का पूजन कर नमन किया। कई राज्यों से पहुंचे लोगों ने पुरखों के धरती की मिट्टी को अपने घर भी ले गए और बताया कि इसे हम पूजा करेंगे। अध्यक्षता सुदामा उरांव व संचालन रवि दीघा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौरपर झरी उरांव उड़ीसा, निर्मला प्रधान भोपाल, संजीव भगत लोहरदगा, शंकर दयाल उरांव छत्तीसगढ़, मनोज उरांव, रेणु तुर्की अंतर्राष्ट्रीय धर्म सरना प्रचारक, राजेश राय दिल्ली, विश्वनाथ तिर्की रांची सहित अन्य लोग मौजूद थे। जहां यथोचित स्थान देकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर