डोंबिवली के विकास कार्यों पर विधायक चव्हाण की मैराथन बैठक
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jan 21, 2025
- 29 views
आयुक्त इंदुराणी जाखड़ से सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा
रिपोर्ट : तनीषा भार्गव
कल्याण : डोंबिवली शहर के विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर सवाल उठाते हुए भाजपा प्रदेश कार्याध्यक्ष और डोंबिवली के विधायक रविंद्र चव्हाण ने सोमवार को मुंबई में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में ठाणे महानगरपालिका की आयुक्त डॉ. इंदुराणी जाखड़ और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और उनमें तेजी लाने के निर्देश देना था।
बैठक में विधायक चव्हाण ने जोर देकर कहा कि शहर की योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन उनके क्रियान्वयन में तेजी नहीं दिख रही। आयुक्त ने इस पर स्थिति स्पष्ट की। चर्चा में यह सामने आया कि पश्चिम क्षेत्र में जलकुंभ निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध है, लेकिन पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य पूरा होने में ढाई महीने लगेंगे। अवैध निर्माणों को हटाकर इस क्षेत्र में पानी वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। अमृत योजना के तहत पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों में 165 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, जिसके अंतर्गत सीवरेज टैंक निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा।
झुग्गी पुनर्वास योजनाओं के तहत, पूर्व पाथर्ली झुग्गी क्षेत्र में बीएसयूपी परियोजना के मकानों में नागरिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए विधायक निधि से धन दिया जाएगा। जोशी विद्यालय से पश्चिम को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का विस्तार म्हसोबा चौक तक किया जाएगा, जिसके लिए प्रभावितों को वैकल्पिक घरों के प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। भगवान काटे नगर के निवासियों के पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री के साथ बैठक की योजना बनाई गई है।
शिवाजी शेलार मैदान के विकास के लिए सांसद श्रीकांत शिंदे और विधायक चव्हाण की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। शिवमंदिर रोड पर वैकुंठ श्मशानभूमि निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। फेरीवालों के मुद्दे पर, डोंबिवली पश्चिम में सम्राट चौक से रेलवे स्टेशन और रामनगर क्षेत्र तक प्रतिबंध लगाने की मांग की गई।
रिंग रूट रोड निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। टिळकनगर में आध्यात्मिक प्रशिक्षण के लिए वेद पाठशाला निर्माण हेतु 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा। पूर्व और पश्चिम के झुग्गी क्षेत्रों में दलित बस्ती सुधार और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर गंदी बस्ती सुधार योजना के तहत नई योजनाएं तैयार कर सरकार को भेजी जाएंगी।
शहर के तालाबों के विकास के लिए 15 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है। गणेश नगर, जुनी डोंबिवली खाड़ी किनारे और अन्य क्षेत्रों में गणेश विसर्जन घाट का विकास किया जाएगा। खंबालपाड़ा में प्रस्तावित शिवाजी शेलार मैदान और भारत सरकार से भविष्य में मिलने वाले धन के संदर्भ में महाराष्ट्र मेरिटाइम बोर्ड (एमएमबी) के तहत कार्यों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में विधायक ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में देरी को समाप्त कर समयबद्ध तरीके से काम पूरा किया जाए। इस बैठक के माध्यम से डोंबिवली के नागरिकों को जल्द ही बड़े सुधार देखने को मिल सकते हैं।
रिपोर्टर