
सैन समाज का 131मीटर लम्बा तिरंगा यात्रा निकाला, जी के शर्मा
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jan 27, 2025
- 130 views
उत्तर प्रदेश : के जिला गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी कार्यालय सैन समाज द्वारा तिरंगा यात्रा नि फूल मंडी नोएडा से तिरंगा यात्रा निकालकर जिला अधिकारी कार्यालय पर समापन के लिए पहुंचा जिसका नेतृत्व बबलू सैन जी कर रहे थे अचानक वहां पता चला कि कार्यालय पर इस कार्यक्रम का समापन करने के लिए कोई भी अधिकारी उपलब्ध नहीं है जिससे नाराज सैन समाज तिरंगा यात्रा के साथियों ने कार्यालय के सामने बैठकर धरना देना शुरू कर दिया जब तक जिलाधिकारी या सक्षम अधिकारी आकर हमारे इस तिरंगा यात्रा का समापन नहीं करते हैं तब तक हम यहीं पर बैठे रहेंगे संबोधन में कई वक्ताओं ने तिरंगा यात्रा से समाज को और देशवासियों को संदेश देने का कार्य किया वह बहुत ही तारीफें काबिल था धरने को संबोधित करते हुए जी के शर्मा ने कहा कि जब पहले से निर्धारित कार्यक्रम था तो जिला अधिकारी महोदय के द्वारा किसी अधिकारी को नामित करना चाहिए ऐसे में एला यु के लोग भी वहां मौजूद नहीं थे अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस तिरंगे में जो चक्र की निशानी है वह सम्राट अशोक तथागत भगवान बुद्ध से समता समानता बंधुत्व का अध्ययन कर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने 26 नवंबर 19 49 को भारत का संविधान बनाकर दिया था देश को जो 26 जनवरी 1950 को पूर्ण रूप से लागू किया गया जिस संविधान में देशवासियों को हर तरह की आजादी रहने खाने चलने पहने बैठने बोलने भाषा धर्म इत्यादि की आजादी दी गई ।
देश के नौजवान सिपाहियों ने इस देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी और इस देश के संविधान तक देश के वरिष्ठ नेताओं ने भी जो अपना योगदान दिया है उन सभी लोगों का कोटि-कोटि धन्यवाद है और अपने देशवासियों को इस पर गर्व होना चाहिए और धूमधाम से पूरे देश के कोने कोने में मनाया जाना चाहिए डॉक्टर अरुण किसान यूनियन के नेता ने कहा कि यह सिर्फ तिरंगा और गणतंत्र एक जाति विशेष का नहीं है ।
यह सभी लोगों का है सब लोगों को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए और हिस्सा लेना चाहिए गिरीश मथुरिया ने फोन पर जिलाधिकारी से कार्यक्रम को अवगत कराते हुए समापन के लिए निवेदन किया जिला अधिकारी महोदय के निर्देश पर डिवाइ एसपी महोदय ने तिरंगा यात्रा का समापन किया और सैन समाज के परिवार को धन्यवाद अदा किया ।
आज एहसास हो रहा है कि इस देश के सच्चे सिपाही और जागरूक जिम्मेदार अगर कोई है तो वह सैन समाज के लोग तिरंगा यात्रा 131 मीटर लंबा निकाला जिसमें हजारों हजार की संख्या में लोगों ने भाग लिया यह पूरे भारत का एक एतिहासिक कार्यक्रम है जिसके लिए दिन-रात मेहनत करके इन कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को अंजाम दिया उनको कोटि-कोटि देशवासियों की तरफ से नमन है शासन और प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा है इसके लिए सैन समाज कोटि-कोटि धन्यवाद करता है
रिपोर्टर