अतिपिछड़ा समाज सोनार लोहार नाई कोहार गोड़ बड़ई एवं शिल्पकार बन्धुओं की बैठक हुई सपन्न

जौनपुर ॥ चन्दवक थाना अन्तर्गत ग्रामसभा मुर्खा मे आयोजित  अतिपिछड़ा समाज सोनार लोहार नाई कोहार गोड़ बड़ई एवं शिल्पकार बन्धुओं की बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्षो ने नाराजगी जताई कि उपरोक्त जाति से केवल बहुमूल्य वोट लिया जाता है लेकिन राजनीतिक भागीदारी सामाजिक सम्मान नहीं मिलता किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा जब की हमारा समाज वोट बार बार देता है तो हमारे समाज जाति में विधायक सांसद बार बार होने चाहिए  लेकिन इन जातियों को नजर अंदाज किया जाता है चाहे समाजवादी पार्टी हो या बहुजन समाज पार्टी या भारतीय जनता पार्टी हो उल्टा इन राजनीतिक पार्टी द्वारा समाज का शोषण किया गया है इस लिए उपरोक्त जाति को एकजुट होकर अपना अधिकार छिनना होगा तभी आने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा हमें कार्यपालिका न्यायपालिका विधायिका मिडिया में हिस्सेदारी चाहिए और अपने लोगों को पहुंचाना होगा तभी समाज का विकास संभव होगा उपस्थित सोनार नरहरी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण विश्वकर्मा बी0 एन0 सेना संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोविन्द प्रजापति कुम्भार आन्दोलन मंच प्रदेश अध्यक्ष सुखूगोड़ गोंडवाना संघ एडवोकेट संजय सिंह विश्व कर्मा सुरेन्द्र सेठ रमेश विश्व कर्मा ईश्वर दयाल स्वर्णकार अजय विश्व कर्मा शैलेश विश्व कर्मा धीरज सेठ आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट