
हाइडल नहर में डूबा NMCH कर्मी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 14, 2025
- 72 views
रोहतास। जिले में शौचालय करने के दौरान हादसा, 20 घंटे से SDRF और गोताखोर कर रहे खोज समाचार प्रेषण तक शव नहीं मिलने की सूचना है। घटना के संबंध में बताया गया कि डेहरी नगर थाना क्षेत्र में हाइडल नहर में गिरे युवक का 12 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार डेहरी के बारह पत्थर मुहल्ला निवासी बिजेंद्र कुमार उम्र 30 साल, अपने दो साथियों के साथ गुरुवार की शाम घूमने गया था। रात में दोस्तों द्वारा सूचना दी गई कि नहर किनारे लघुशंका करने गया था। इस दौरान बिजेंद्र नहर में गिर गया है। घटना की जानकारी होते ही परिजन भागे-भागे मौके पर पहुंचे और बिजेंद्र को खोजने लगे। पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी गई लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है। बिजेंद्र नारायण मेडिकल कॉलेज का कर्मी है।
रिपोर्टर