
आपरेशन के बाद मृत्यु पर सड़क जाम
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 16, 2025
- 53 views
रोहतास।सूर्या क्लिनिक सासाराम में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई।
मृतीका के परिजनों ने सूर्या क्लिनिक बौलिया सासाराम के चिकित्सक पर लापरवाही की आरोप लगाया है।
मृतीका 25 बर्षिय सोनी शर्मा नोखा थाना क्षेत्र अमैठी निवासी सोनू शर्मा की पत्नी बताई गई है।
मृतका के मामा वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि उसके भगिनी सोनी शर्मा का नसबंदी का ऑपरेशन सूर्या क्लिनिक बौलिया सासाराम में करने के बाद चिकित्सक ने छुट्टी दे दिया जहां क्लिनिक से बाहर निकलने के बाद उसकी हालत बिगड़ती गई तो
सदर अस्पताल सासाराम लाया ।
जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया ।
वहीं लोगों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
वहीं लोगों ने मामले नगर थाना सासाराम में चिकित्सक के खिलाफ शिकायत करने की बात बताई है।
फिलहाल मृतीका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया है।सासाराम में परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, एक घंटे तक चौराहा जाम किया ।सूर्या क्लिनिक सासाराम में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद रविवार को महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने सूर्या क्लिनिक बौलिया सासाराम के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पोस्टमॉर्टम की मांग को लेकर शव के साथ रविवार को सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौक को जाम कर दिया। मृतका सोनी शर्मा 25 साल, नोखा थाना क्षेत्र अमैठी निवासी सोनू शर्मा की पत्नी बताई गई है।
रिपोर्टर