तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े कंटेनर में टकराया तीन श्रद्धालुओं की मौत चार घायल

कैमूर-- जिला अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े कंटेनर में टकराया कुंभ स्नान कर लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत चार घायल, घटना रविवार सुबह लगभग 5.30 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार स्कॉर्पियों खड़े कंटेनर ट्रक में टकरा गया जहां चीख पुकार मच गया दो श्रद्धालुओं अमित कुमार उम्र करीब 18 वर्ष पिता डॉ. महेश राय, डॉ. महेश राय उम्र करीब 45 वर्ष पिता स्वर्गीय बनारसी प्रसाद ग्राम हरीनाहा चौक पटेल नगर, थाना+ जिला- जमुई  की मौके पर ही मौत हो गया।  घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा घायलों को इलाज हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा भेजा गया। जहां चिकित्सकों द्वारा जांच करने पर पाया गया कि लखीसराय के संग्रामपुर गांव निवासी नारायण महतो की पत्नी मीणा देवी उम्र लगभग 50 वर्ष मौत हो गया है। वही घायल धनबाद जिला के सीकरी गांव निवासी सूची देवी उम्र 55 वर्ष पति सुभाष कुमार व सुधा देवी उम्र 35 वर्ष पति रंजीत पासवान, स्कार्पियो चालक जमुई निवासी मोहम्मद कौशल उम्र 52 वर्ष, लखीसराय जिला के एटा गांव निवासी सोनी कुमारी उम्र 22 वर्ष पिता नारायण मंडल की स्थिति को गंभीर देखते हुए समुचित इलाज हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। थाना प्रशासन द्वारा सभी मृतकों को अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट