
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर लगातार बना हुआ है महाजाम की स्थिति
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 23, 2025
- 280 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- जब से कुंभ मेले की शुरुआत हुई है तब से लगातार जाम की स्थिति राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी हुई है। अब महाकुंभ का यह अंतिम मुहूर्त महा शिवरात्रि पर महाजाम की सौगात लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानो उतर आया है। प्रयागराज में लगे इस महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश के तमाम क्षेत्रों से सड़क मार्ग और रेल मार्ग से यात्रियों का जन सैलाब अभी भी प्रयागराज की तरफ जाते हुए देखने को मिल रहा है। उसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कई दिनों से महा जाम की स्थिति बनी हुई है फिर भी टोल की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है।जिसके कारण पुलिस पदाधिकारीयो का जाम छुड़ाने में पसीने छूट जा रहे है। अपनी जिम्मेवारी को निभाने के लिए निकले पुलिस पदाधिकारी कई कई दिनों तक आपने आवास पर नहीं पहुंच पा रहे है और होटल में खाना खाकर सारा रात रोड पर ही बिता दे रहे है, प्रशासन की ही तरह महाजाम में फंसे यात्रियों का भी वही हाल है। चीखते चिल्लाते मरीज, शमशान घाट पर वाराणसी जाते हुए शव वहान, सब्जी फल दूध की गाड़ियां भी इस महा जाम से वंचित नहीं हो पा रही हैं। सारे कष्ट और दुख को झेलते हुए सनातन धर्म का यह जैन शैलाब आस्था पर भारी पडते हुए पूरी दुनिया को एक संदेश दे रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कही-कही रोड पर वाहनों के खराब हो जाने से भी यह स्थिति और भी गंभीर हो जा रही है। लेकिन महाजाम का यदि सचमुच आकलन किया जाए तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले टोल पर सही व्यवस्था नहीं होने के कारण लगे महा जाम से इनकार नहीं किया जा सकता। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल का उत्तरी और दक्षिणी हिस्सा का एक लेन यदि फ्री छोड़ दिया गया होता तो महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को इन परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है। हिंदूवादी सरकार होने का दावा करने वाले राजनेता सचमुच आज कुंभ यात्रियों के साथ नहीं पूंजीपति टोल प्लाजा के ठेकेदारों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है।
रिपोर्टर