जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का बक्सर लोकसभा सांसद के द्वारा फीता काट कर किया गया उद्घाटन

संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भभुआं (कैमूर)-- अनुमंडल के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ पंचायत में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का बक्सर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधाकर सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया।पहला दिन चैनपुर प्रखंड के दुबे के सरैया गांव एवं भगवानपुर प्रखण्ड के दादरा गांव की टीम के साथ मुकाबला कराया गया। जिस खेल मैदान में रेफरी अब्बास खान लाइंस में   पप्पू सिंह व जगराम शर्मा परशुराम सिंह एवं मैच का एलाउंसर कमलेश सिंह एवं नन्हे पाठक ने किया दोनों टीम ने बहुत ही शानदार तरीका से खेल को खेल रहे थे जिसमें सरैया की टीम ने एक गोल कर जीत दर्ज किया वही चंचल मिश्रा पूर्व जिला परिषद सदस्य शामिल हुए  मंटू सिंह नरेंद्र प्रताप सिंह  , पुरुषोत्तम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, भगवानपुर जिला परिषद् प्रतिनिधि मल्लू मुसहर अध्यक्ष विनोद पांडेय ,सचिव अफजल मैक्स सुल्तान कोषाध्यक्ष आकिब खान, रामलाल कुशवाहा गुलाबचंद शाह अजीमुद्दीन अंसारी,सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट