भिवंडी में दिनदहाड़े लड़की का अपहरण

भिवंडी।  शहर के कोनगांव इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े एक लड़की का अपहरण कर लिया। यह घटना रविवार सुबह 10:30 बजे अस्मिता कंपनी गेट, कोनगांव के पास घटित हुई।

सोनाले गांव की रहने वाली जिसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। वह अपनी छोटी बहनों के साथ कोनगांव के अस्मीता गेट के पास कपड़ा धोने गई थी। किन्तु वहां से अचानक गायब हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।  लड़की के परिजनों की शिकायत पर कोनगांव पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने की उम्मीद है। इस घटना की विस्तृत जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक रमेश गायकवाड़ कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट