प्रखंड उद्यान पदाधिकारी बनने पर गांव में जश्न का माहौल


 रोहतास। जिले के सासाराम अनुमंडल के चेनारी प्रखंड क्षेत्र के उगहनी गांव निवासी मनतेश कुमार ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए BPSC परीक्षा में सफलता पाई है। उनका चयन प्रखंड उद्यान पदाधिकारी (BHO) पद के लिए हुआ है, जिससे पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है शिक्षा मनतेश कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोहम्मदपुर, रोहतास से पूरी की। उन्होंने 12वीं की पढ़ाई श्री शंकर इंटर कॉलेज, तकिया, सासाराम से की और फिर B.Sc (Hons) एग्रीकल्चर की पढ़ाई गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय से पूरी की। वर्तमान में वे जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया (उत्तर प्रदेश) से M.Sc एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं।मनतेश कुमार के पिता सुदर्शन पासवान और माता पार्वती देवी के लिए यह गर्व का क्षण है। उनके बेटे ने अपनी मेहनत और लगन से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है गांव में जश्न का माहौल बना हुआ है।उनकी सफलता की खबर से पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल है। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी और मनतेश कुमार को शुभकामनाएं दीं। उनका यह सफर उन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें साकार करने के लिए मेहनत करते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट