आरपीएफ ने 32 लीटर अवैध शराब किया बरामद


रोहतास।आरपीएफ डेहरी ऑन सोन के उप निरीक्षक मनोज कुमार,सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी, प्रधान आरक्षी देवलास राम, आरक्षी अभिमन्यु सिंह तथा मद्दनिषेध विभाग डेहरी सहायक अवर निरीक्षक रोनित राज साथ स्टाफ संयुक्त रूप से होली पर्व के मद्देनजर स्टेशन एवं प्लेटफॉर्म पर गस्त कर रहे थे कि गस्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 04 पर गाड़ी संख्या-18612 डाउन के आगे के जनरल कोच के गेट के पास लावारिस हालत मे एक पिला रंग का बोरा एवं एक काला रंग का बैग जिससे कि शराब की गंध आ रही थी रखा हुआ दिखाई दिया जिसके बारे में पूछताछ करने पर किसी भी यात्री ने उक्त बैग एवं बोरा को अपना होना नहीं बताया l उक्त गाड़ी हॉर्न देते हुए खुलने लगी तो लावारिस बोरा व बैग को उतार कर चेक करने पर पिला रंग के बोरा में कुल-119 अदद एवं काला रंग के बैग में 45 अदद ब्लू लाइम देसी मसाला शराब कुल-32.8 लीटर बरामद हुआ जिसका अनुमानित कीमत 11460/– है, जिसे मौके की सभी आवश्यक कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक मनोज कुमार के द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र देकर अग्रिम कार्यवाही वास्ते मद्दनिषेध विभाग डेहरी को सुपुर्द किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट