उत्कृष्ट कार्य करने पर डाक विभाग द्वारा लखन यादव को प्रशसा पत्र शील्ड देकर किया सम्मानित

तलेन । नगर तलेन के वार्ड 1  मिर्जापुर निवासी लखन यादव पिता भागीरथ यादव जो  की भारतीय डाक विभाग मे सीहोर जिले के शाहगंज मे ए बी पीएम  के पद पर पदस्थ है उनके द्वारा पूरे सीहोर डिवीजन मे पी एल आई योजना 2024 - 25मे द्वितीय स्थान एवं भारतीय डाक जीवन बीमा योजना 2024-25 मे भी दूसरा स्थान प्राप्त करने पर  ब्यावरा  मे   12 मार्च को आयोजित  हुए सम्मान समारोह मे  भारत संचार मंत्रालय एवं डाक विभाग    की  पोस्ट मास्टर एवं जनरल  इंदौर की प्रीति अग्रवाल द्वारा  प्रशस्ति पत्र सील्ड देकर सम्मानित किया गया उनकी इस उपलब्धि पर ईष्ट मित्रो  एवं परिवार जनो ने शुभकामनायें दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट