गरीब किसान की बेटी लेकर आई बिहार बोर्ड में 97.40% मार्क्स, बनना चाहती है डॉक्टर


 रोहतास।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया। जिसमें कच्छवाँ गांव निवासी संजय प्रसाद की पुत्री खुशी कुमारी ने बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। खुशी गोड़ारी रामरूप उच्च विद्यालय की छात्रा है। उसके पिता पेशे से किसान हैं। खुशी के एक बड़े भाई और एक बहन के साथ दो छोटे भाई भी हैं। अपने कठिन परिश्रम और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उसने मैट्रिक परीक्षा में 487 अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। रिजल्ट निकालने के बाद खुशी के घर में जश्न का माहौल है। संजय प्रसाद एक गरीब किसान हैं, जो किसानी कर के अपने पांचों बच्चों को पढ़ाई कराते हैं। खुशी अपनी पढ़ाई के प्रति मेहनत और लगन से आगे बढ़ी है, और वह अपने गांव से करीब 25 किलोमीटर दूर गोड़ारी रामरूप उच्च विद्यालय में पढ़ाई करती थी। खुशी आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। वह बचपन से ही मेधावी छात्र रही है और अपनी सफलता का श्रेय गुरुजन, माता एवं पिता को देती हैं। खुशी ने बताया कि नियमित अभ्यास से बेहतर रिजल्ट आ सकता है। उसकी माता, सीता देवी, ने बताया कि खुशी की इच्छा है कि वह डॉक्टर बनकर गांव के गरीब परिवार को निशुल्क चिकित्सा प्रदान करे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट