भिवंडी में बढ़ती चोरी की वारदातें, वाहन और मोबाइल लूटकर फरार हुए चोर

भिवंडी। भिवंडी इलाके में चोरी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में दो अलग-अलग मामलों में अज्ञात चोरों ने वाहन और मोबाइल चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है।पहली घटना में, जिगर रविलाल मकाणी  निवासी डोंबिवली, ने शिकायत दर्ज कराई कि 26 अप्रैल को वह अपनी होंडा एक्टिवा को अरिहंत सिटी फेज -2 में पार्क किया था। लेकिन कुछ ही देर में अज्ञात चोरों ने उनका एक्टिवा चोरी कर ली। लाख प्रयासों के बावजूद एक्टिवा का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं दूसरी घटना में, प्रशांत बाबनराव सांलुखे निवासी मानसरोवर भिवंडी, के साथ लोढाधाम के सामने नासिक-मुंबई महामार्ग पर लूटपाट हुई। वें अपने मित्र के साथ ऑटो रिक्शा से ठाणे की तरफ जा रहे थे। तभी दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवकों ने उनका महंगा मोबाइल फोन (Edge 50 Pro) छीन लिया और भाग निकले। नारपोली पुलिस स्टेशन में इस घटना का मामला दर्ज करवया गया है। भिवंडी और आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती घटनाओं से नागरिकों में भय का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट