पुलिस आयुक्त डुम्बरे से शिवसेना नेता सीपी मिश्रा ने किया यह मांग

कल्याण : कल्याण पूर्व क्षेत्र अपराधिक गतिविधियों का अखाड़ा सा बन गया है यहां पर अपराधी के बिना किसी भय के अपराध को अंजाम दे रहे हैं हाल ही में कल्याण पूर्व में बलात्कार व हत्या की घटना घटित हुई थी । इसके पश्चात खि़डकाली में छठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिक से दुष्कर्म करने का मामला उजागर हुआ था जिस मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न किए जाने को लेकर लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी फैली हुई है शिवसेना नेता सीपी मिश्रा ने ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुम्बरे को निवेदन पत्र देकर अपराध पर रोक लगाने व बच्ची को इंसाफ दिलाने की मांग की है ।

विदित हो कि कल्याण पूर्व शहर में अपराधिक गतिविधियों व अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे बेखौफ अपराध की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, हाल ही में कल्याण पूर्व में एक नाबालिक बच्ची से बलात्कार कर उसकी हत्या किए जाने की घटना घटित हुई थी । उसके पश्चात खि़डकाली में छठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया, इस मामले में डायघर पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई । जिसको लेकर लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी फैली हुई है संबंधित मामले में शिवसेना कल्याण शहर प्रमुख(उ.भा.वि) सीपी मिश्रा के साथ भाजपा नेता संदीप सिंह, संदीप दुबे, प्रवीण तिवारी, अमित दुबे व महेंद्र कनौजिया ने ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुम्बरे से मुलाकात किया और उनको निवेदन देकर बच्ची को इंसाफ दिलाने की मांग की तथा खिड़काली परिसर में नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों पर कार्यवाई करने एवम संवेदनशील क्षेत्रो व सुनसान परिसर में पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की है । इसके साथ ही उन्होंने आयुक्त डुम्बरे से कल्याण पूर्व में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को कम करने की भी मांग की पुलिस आयुक्त डुम्बरे ने मिश्रा की मांग पर जल्द कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, वहीं मिश्रा ने कहा कि यदि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द नहीं की गई तो वह पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने पर बाध्य होंगे । इसके अलावा सीपी मिश्रा ने शहर में सीसीटीवी कैमरो की संख्या और बढ़ाये जाने की भी मांग की है, ताकि कोई अपराधी अपराध को अंजाम दे बचकर भागने में कामयाब ना हो सके और पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिल सके ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट